शिक्षा मंत्री आदरणीय रामदास सोरेन के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन

बिरसा कॉलेज के सभागार में झारखंड के शिक्षा मंत्री आदरणीय रामदास सोरेन के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया
खूंटी - इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डा. सी.के. भगत ने इनके जीवनी पर प्रकाश डालाऔर शिक्षा मंत्री के तस्वीर पर माल्यार्पण कर कॉलेज के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन रहकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया इस शोक सभा में डा. पुष्पा सुरीन, राज कुमार गुप्ता ,जया भारती कुजूर,पूनम माई टीयू,किरण रूबी , अनंत राम, तारीफ़ लुगुँन,प्रियंका कुमारी ,अस्मृता मेहता,रेशमा मैडम,सुशीला कुजूर ,सावित्री कुमारी , सिजीरन सुरीन, काली मुंडू , घनश्याम मिश्रा , विजय प्रधान ,प्रकाश प्रामाणिक इत्यादि लोग उपस्थित थे ।
संवाददाता - शहीद अंसारी
No Previous Comments found.