उपायुक्त श्रीमती आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में मत्स्य, पशुपालन, गव्य विकास एवं उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई

उपायुक्त श्रीमती आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में मत्स्य, पशुपालन, गव्य विकास एवं उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई

उपायुक्त श्रीमती आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में मत्स्य, पशुपालन, गव्य विकास एवं उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

खूँटी- समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्रीमती आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में मत्स्य, पशुपालन, गव्य विकास एवं उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई

बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने एक-एक कर अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किए। गहन समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने जिले में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने, गव्य विकास के तहत लाभुकों का पारदर्शी चयन करने, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों को गाय, कुकुट एवं बकरी इत्यादि उपलब्ध कराने संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। पशुओं के वैक्सिनेशन और टैगिंग को लेकर भी निर्देश दिए गए।

उद्यान विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने मेरीगोल्ड, स्ट्रॉबेरी, केला समेत विभिन्न प्रकार की सब्जियों की खेती के लिए लाभुक चयन प्रक्रिया की जानकारी ली एवं योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन पर बल दिया।

बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन एवं गव्य विकास पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

संवाददाता - शहीद अंसारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.