खूंटी ज़िला आपूर्ति ऑफिस में डीएसओ भीम उरांव की अध्यक्ष मे अहम बैठक

खूंटी : खूंटी ज़िला आपूर्ति ऑफिस में डीएसओ भीम उरांव की अध्यक्षता मे अहम बैठक की गई जिसमें खूंटी नगर पंचायत, खूंटी प्रखंड, तोरपा, कर्रा , अड़की और मुरहू प्रखंड के जन वितरण प्रणाली दुकानदार उपस्थित थे। बैठक में दाल और नमक संबंधी eKYC को लेकर महत्वपूर्ण बाते साझा किया गया।
ज़िला अध्यक्ष प्रकाश कुमार साहू ने बैठक में राशन वितरण मामले में आ रही परेशानियां को साझा किया। राशन डीलरों की परेशानियों को सुनने के बाद डीएसओ ने आश्वासन दिया है कि जितने भी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को वितरण या तो फिर आधार सीडिंग यूआईडी सेटिंग या तो सर्वर को लेकर के परेशानी होती है उन सभी को हम लोग NIC तक बात रखे हैं जल्द ही इस समस्या से निदान किया जाएगा।
राशन वितरण में धोती साड़ी वितरण ग्रामीण के डीलरों में बहुत खराब देखा जा रहा है एवं e KYC में बहुत कम में हुआ है। इस बैठक में ज़िला अध्यक्ष प्रकाश कुमार साहू, कर्रा प्रखंड अध्यक्ष सरस्वती देवी, खुदिया पूर्ति अड़की प्रखंड, तोरपा बलेश्वर नाग, अमित डोडराय मुरहू सचिव , जेनिफर टूटी, दिया नाग ,शिव हजाम, मरहुज टोपनो, अनुपम बजराय नाग जय मसीह धान , मौजूद थे।
रिपोर्टर : शहीद अंसारी
No Previous Comments found.