C&PNDT एक्ट एवं क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट से संबंधित बैठक

 खूंटी : असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, खूँटी की अध्यक्षता में आज सदर अस्पताल स्थित असैनिक शल्य चिकित्सक कार्यालय कक्ष में PC&PNDT एक्ट एवं क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी संबंधित विभागों के समिति के सदस्य एवं चिकित्सक उपस्थित थे।

बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सदस्यों को PC&PNDT (Pre-Conception and Pre-Natal Diagnostic Techniques) एक्ट एवं क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि जिले में PC&PNDT एक्ट के तहत कुल 7 अल्ट्रासाउंड क्लीनिक एवं क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत कुल 58 क्लीनिक संचालित है। इनमें सभी गाइडलाइंस का अनुपालन सुनिश्चित करना समिति के सदस्यों का उत्तरदायित है। सभी सदस्यों को उनके भूमिका एवं क्रियान्वयन की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।

मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि इन अधिनियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है, ताकि भ्रूण लिंग परीक्षण जैसी कुप्रथाओं पर अंकुश लगाया जा सके एवं निजी चिकित्सा संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित हो सके। क्लीनिक में चिकित्सक होना अनिवार्य है, साथ हीं लैब रेट चार्ट डिसप्ले भी किया जाए। जिससे मरीजों को समस्या न हो। एक्ट के सम्पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर सभी सदस्यों से सक्रिय भूमिका निभाने, जनजागरूकता बढ़ाने एवं आवश्यकता अनुसार ससमय छापेमारी करने पर बल दिया गया।

बैठक में सदस्यों के रूप में चिकित्सक, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, डीडीएम समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

रिपोर्टर : शहीद अंसारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.