खूंटी लोकसभा सांसद कालीचरण मुंडा पहुंचे तोरपा प्रखंड के अम्मा पंचायत – लेटेंर गांव

खूंटी : लोकसभा सांसद श्री कालीचरण मुंडा आज तोरपा प्रखंड अंतर्गत अम्मा पंचायत के लेटेंर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने आयोजित ग्राम सभा में शामिल होकर ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने सांसद का पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्राम प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने गांव की प्रमुख समस्याओं — विशेषकर सड़क की जर्जर स्थिति, पेयजल आपूर्ति, एवं ग्रामीण विकास कार्यों में विलंब — से सांसद को अवगत कराया। सांसद श्री मुंडा ने मौके पर ही सड़क का निरीक्षण किया और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने की बात कही। उन्होंने कहा कि — > “ग्रामीणों की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। क्षेत्र का समग्र विकास ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है।” उन्होंने आश्वासन दिया कि सड़क निर्माण कार्य सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का निवारण शीघ्र कराया जाएगा ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके। ग्राम सभा में ग्रामीण, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सांसद ने कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी ग्रामीणों को एकजुट रहकर विकास में भागीदारी निभाने का आग्रह किया और कहा कि “विकास तभी संभव है जब जनता और जनप्रतिनिधि साथ चलें।”
रिपोर्टर : शहीद अंसारी
No Previous Comments found.