मध्याह्न भोजन के अनाज, गैस सिलिंडर समेत अन्य सामानों की हुई चोरी

खूंटी : खूंटी ज़िला से महज़ 15 किलो मीटर की दूरी पर स्थित बड़का सिल्दा नव प्राथमिक विद्यालय में रात में चोरों ने मध्याह्न भोजन के लिए रखे अनाजों और खाना बनाने की सामग्रियों की चोरी कर ली। मामला खूंटी थाना क्षेत्र के फूदी पंचायत अंतर्गत सिल्दा बड़का टोली के नव प्राथमिक विद्यालय का है। आज सुबह जब विद्यालय में चोरी की सूचना सी न्यूज को मिली तो सबसे पहले विद्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी ली तो देखा कि रसोई कमरे का ताला टूटा हुआ है। फिर
विद्यालय के प्रधानाध्यापक, रसोईया और ग्राम शिक्षा समिति के सदस्यों ने विद्यालय परिसर पहुंचकर देखा तो चोरी की घटना सही साबित हुई। अज्ञात चोरों द्वारा रसोईकमरे से सभी सामग्रियों और अनाजों को चोरी कर ली। विद्यालय के प्रधानाध्यापक फौदा पहान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब वह सुबह स्कूल आया तो देखा जहां पर बच्चों का खाना-पीना बनता है उस रूम का ताला टूटा हुआ है। जब दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ है जिसके पश्चात उन्होंने स्कूल के ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष और गांव के ग्रामीणों को बुलाया। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह से गांव के सरकारी विद्यालय में चोरी होना बहुत ही निंदनीय घटना है।
इस घटना को लेकर गांव के ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामसभा अपने स्तर से जांच पड़ताल कर दोषियों को सजा देगी। चोरों ने तीन गैस सिलेंडर, तीन बोरी चावल, दाल , कुकर, कड़ाही, डब्बू, बाल्टी, प्लेट , जैसे खाने-पीने का सामग्रियों को चोरी कर लिया। इस घटना को देखते हुए सिल्दा के जन वितरण प्रणाली के दूकानदारों ने बच्चों के लिए चावल पहुंचा दिया। ग्राम शिक्षा समिति की अध्यक्ष फ़गनी पहनाईन ने कहा कि गरीब बच्चों के चावल दाल की चोरी करना बहुत दुखदाई घटना है। कई बच्चे सुबह बगैर कुछ खाए पीए स्कूल पहुंचते हैं उन्हें जानकारी है कि स्कूल में मध्याह्न भोजन मिलेगा लेकिन इस तरह चोरी की घटना दुखद है। जल्द से जल्द इसपर जिला प्रशासन कार्रवाई करे और बच्चों के मध्याह्न भोजन की जल्द से जल्द व्यवस्था की जाए।
रिपोर्टर : शहीद अंसारी
No Previous Comments found.