वर्ल्ड लार्जेस्ट ग्रेन स्टोरेज इन कॉर्पोरेटिव सेक्टर" अंतर्गत 3 गोदाम निर्माण के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से किया गया अनुमोदित

खूंटी : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्रीमती आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति (DCDC) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में "वर्ल्ड लार्जेस्ट ग्रेन स्टोरेज इन कॉर्पोरेटिव सेक्टर" योजना के अंतर्गत खूँटी जिले में 2500 मीट्रिक टन (एमटी) क्षमता वाले कुल तीन आधुनिक अनाज गोदामों के निर्माण से संबंधित प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में समिति द्वारा उक्त प्रस्ताव को सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया गया। योजना के अनुसार प्रत्येक गोदाम न्यूनतम 1.25 एकड़ भूमि पर निर्मित किया जाएगा। जिले में तीनों प्रस्तावित गोदामों के निर्माण के लिए आवश्यक तकनीकी, प्रशासनिक एवं भूमि से संबंधित सभी तैयारियों को पूर्ण करते हुए प्रस्ताव तैयार कर विभाग को अग्रसारित किए जाने की प्रक्रिया बैठक में सुनिश्चित की गई।
उल्लेखनीय है कि “वर्ल्ड लार्जेस्ट ग्रेन स्टोरेज इन कॉर्पोरेटिव सेक्टर” योजना के अंतर्गत निर्मित होने वाले इन गोदामों का उपयोग भारतीय खाद्य निगम (FCI), क्षेत्रीय कार्यालय रांची द्वारा केंद्रीय मंत्रालय के निर्देशानुसार किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य राज्य में अनाज भंडारण क्षमता में वृद्धि कर स्टोरेज गैप को दूर करना है।
राज्य के सभी 24 जिलों में कुल 72 एमपीसीएस (LAMPs/PACS) के माध्यम से 2500 एमटी क्षमता के गोदामों का निर्माण किया जाना है, जिससे ग्रामीण स्तर पर खाद्यान्न भंडारण और वितरण प्रणाली को सुदृढ़ किया जा सकेगा। यह योजना न केवल सहकारी संस्थाओं को सशक्त बनाएगी, बल्कि किसानों को अपनी उपज के बेहतर संरक्षण की सुविधा भी प्रदान करेगी।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री आलोक कुमार, अपर समाहर्ता श्री परमेश्वर मुण्डा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सहायक निबंधक सहयोग समितियां खूंटी समेत अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर : शहीद अंसारी
No Previous Comments found.