विश्व हाथ धुलाई दिवस पर जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

खूंटी : विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर आज खूंटी जिले के विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों एवं विद्यालयों में “हाथ धुलाई जागरूकता अभियान” का आयोजन स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), खूंटी के तत्वावधान में किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम करकट्टा गांधी विद्यालय, कलामटी एवं एम.ए.रो. हाई स्कूल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन, खूंटी के जिला समन्वयक तथा KGBV की छात्राओं की सहभागिता रही। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा हाथ धुलाई के महत्व पर पोस्टर, निबंध, कविता व चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता फैलाई गई। इस दौरान शिक्षकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने बच्चों को हाथ धुलाई के 6 चरणों की जानकारी दी और नियमित रूप से हाथ धोने की आदत विकसित करने पर बल दिया। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन जिला समन्वयक द्वारा उपस्थित बच्चों एवं शिक्षकों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने बताया कि भोजन से पहले, शौच के बाद, और बीमार व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद साबुन से हाथ धोना जरूरी है। इसी क्रम में जिले के सभी प्रखंडों—मुरहू, कर्रा, तोरपा, अड़की, रनिया एवं खूंटी—के विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों तथा स्वास्थ्य उपकेंद्रों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए स्वच्छता रैली, नुक्कड़ नाटक एवं नारे के माध्यम से जनजागरूकता फैलाया। तोरपा प्रखंड में तोरपा पूर्वी, तोरपा पश्चिमी, कामड़ा, कर्रा प्रखंड में कर्रा, बकसपुर, गोविंदपुर, अड़की प्रखंड में अड़की, उपर बलानीगुड़ा, सिंदरी तथा खूंटी प्रखंड के गुट्टुअर, तिरला, लाधुप, लापुंग, मुरही पंचायतों में भी हाथ धुलाई दिवस पर सामूहिक रैली एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने गीतों और नारों के माध्यम से “हाथ धोएं, बीमारियों से बचें” एवं “साफ हाथ, सुरक्षित जीवन” का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालयों में “स्कूल रैली”, “स्वच्छता शपथ”, “सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार” तथा “स्वच्छ ग्राम, स्वस्थ जीवन” जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। जिलेभर में आयोजित इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों, शिक्षकों, आंगनवाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं एवं समुदाय के लोगों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

रिपोर्टर : शहीद अंसारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.