झारखण्ड राज्य खाद्य आयोग की माननीय प्रभारी अध्यक्ष-सह-सदस्या श्रीमती शबनम परवीन का खूँटी दौरा

खूँटी : झारखण्ड राज्य खाद्य आयोग की माननीय प्रभारी अध्यक्ष-सह-सदस्या श्रीमती शबनम परवीन ने आज खूँटी जिला का दौरा किया। खूँटी आगमन पर अपर समाहर्ता श्री परमेश्वर मुण्डा द्वारा जिला प्रशासन की ओर से माननीय प्रभारी अध्यक्ष-सह-सदस्या का स्वागत किया गया। अपने दौरे के क्रम में माननीय प्रभारी अध्यक्ष-सह-सदस्या ने परिषदन भवन, खूंटी में जिले के पदाधिकारियों के साथ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत संचालित योजनाओं की वस्तुस्थिति, प्राप्त शिकायतों के निष्पादन की स्थिति, तथा झारखण्ड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष के जिला एवं पंचायत स्तर पर आवंटन एवं व्यय की समीक्षा की। बैठक से पूर्व उन्होंने जिले के विभिन्न प्रखंडों में पीडीएस दुकानों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी पात्र लाभुकों को निर्धारित मात्रा में एवं समय पर 100 प्रतिशत राशन वितरण, मेनू अनुसार मध्याह्न भोजन, धात्री/गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को दिए जाने वाले लाभ को सुनिश्चित किया जाए। समीक्षा बैठक के दौरान राशन कार्ड निर्माण, सदस्यों के नाम जोड़ने, समय पर राशन वितरण में विलंब, निर्धारित मात्रा से कम वितरण, आईसीडीएस एवं मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित शिकायतों की अद्यतन स्थिति की गहन समीक्षा की गई। माननीय प्रभारी अध्यक्ष-सह-सदस्या ने निर्देश दिया कि लंबित सभी शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर निष्पादन कर रिपोर्ट आयोग को भेजी जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राशन वितरण में विलंब की शिकायतों की स्थिति में संबंधित लाभुक को सवा गुना मुआवजे के साथ राशन उपलब्ध कराया जाए। बैठक में आकस्मिक खाद्यान्न कोष के आवंटन, वार्ड स्तर पर राशि की उपलब्धता, व्यय की स्थिति एवं लाभान्वित लाभुकों की संख्या का भी विस्तृत रूप से अवलोकन किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री परमेश्वर मुण्डा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री भीम उरांव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती प्रतिभा कुजूर, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री अभय कुमार शील, तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर : शहीद अंसारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.