डुमरदगा में पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया सोहराई जतरा — मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सांसद कालीचरण मुंडा

खूंटी : सदर प्रखंड के डुमरदगा गांव में शुक्रवार को ग्रामसभा सिलादोन के तत्वावधान में सोहराई जतरा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सांसद के गांव पहुंचने पर ग्राम प्रधान, समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उनका पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-पाठ एवं सांस्कृतिक विधि-विधानों के साथ हुई। जतरा के दौरान ग्रामसभा के युवाओं द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही, पारंपरिक गीत-संगीत और नृत्य प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को उल्लासमय बना दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि “सोहराई केवल एक पर्व नहीं, बल्कि जल, जंगल, जमीन और पशुधन के साथ हमारे जीवन संबंधों का उत्सव है। यह हमारी संस्कृति, परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीक है।” उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज की समृद्ध कला और परंपरा को संरक्षित करना और नई पीढ़ियों तक पहुंचाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। सांसद ने इस अवसर पर ग्रामीणों को कृषि विकास, पशुपालन, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण आधारभूत संरचना विकास से जुड़ी केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी तथा अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया। ग्रामीणों ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई, जिससे पूरे दिन गांव में उत्सव का माहौल बना रहा। इस अवसर पर भारत मुंडा समाज के अध्यक्ष सुशील पाहन, कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो. नईमुद्दीन खां, सांसद प्रतिनिधि विक्रम नाग, अमित कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : शहीद अंसारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.