बान्दू गांव में सोहराई जतरा सह फुटबॉल टूर्नामेंट में खूंटी जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रवि मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

खूंटी : कर्रा प्रखंड के कच्चाबारी पंचायत के बान्दू गांव में सोहराई जतरा सह फुटबॉल टूर्नामेंट में खूंटी जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रवि मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। मौके पर उन्होंने ने कहा कि पर्व का मौहाल के उपलक्ष्य में ऐसा अयोजन होना गांव के समृद्धी में काम आता है, हमारीसंस्कृति को संजो कर रखना हम सब की जिम्मेवारी है, ऐसे कार्यक्रम आपसी भाईचारा की बढ़ाता है तथा एक उमंग प्रदान करता है बान्दु गांव के ग्राम सभा को उन्होंने धन्यवाद दिया कि ऐसे आयोजन में शामिल होने का मौका दिया। खेल के पश्चात विभिन्न नाच मंडलियों ने अपनी अपनी आदिवासी वेश भूषा ढोल नगाड़ों के साथ नाच प्रदर्शन किया। मौके पर प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के उपाध्यक्ष विलसन तोपनो, सांसद प्रतिनिधि विक्रम नाग, कर्रा प्रखंड अध्यक्ष अल्बर्ट तिग्गा, एलेक्सियूस परधिया, अनमोल होरो, उमेश कुमार गोप आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर : शहीद अंसारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.