जीवन बचाने का पवित्र संकल्प के साथ रक्तदान शिविर आयोजित,चार यूनिट रक्त एकत्रित
खूंटी : खूंटी क्लब एवं सदर अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को खूंटी क्लब परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर ने सामाजिक सरोकार का सार्थक संदेश दिया। ब्लड बैंक के प्रभारी एवं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. आनंद किशोर उरांव की टीम तथा क्लब अध्यक्ष रंजीत प्रसाद और सचिव गणपत कुमार भगत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। इस दौरान चार लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जो जीवन बचाने की सबसे मानवीय पहल मानी जाती है। मौके पर सचिव गणपत कुमार भगत ने कहा कि खून का कोई विकल्प नहीं है, इसलिए जरूरत के समय किसी की जान बचाने हेतु हर व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। खूंटी क्लब ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए यह शिविर आयोजित किया, जिससे लोगों में जागरूकता बढ़ाने का संदेश भी गया। शिविर के सफल संचालन में क्लब के ओमप्रकाश मिश्रा, कृष्णचंद्र मिश्रा, महेश चौधरी, राज कुमार गुप्ता, किशोर साहू, सुदामा साहू, श्यामकिशोर भगत, संतोष गुप्ता, मनोज लहकार, जीतेंद्र भगत, प्रदीप भगत,संजय मिश्रा सहित कई सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया। यह आयोजन रक्तदान की महत्ता को रेखांकित करते हुए मानव सेवा की प्रेरक मिसाल बना।
रिपोर्टर : शहीद अंसारी


No Previous Comments found.