बिरसा कॉलेज, खूँटी के दो दिवसीय युवा महोत्सव "ओज" का आज समापन हुआ
खूंटी- रंगारंग कार्यक्रम में आज गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता हुई l वेस्टर्न वोकल ग्रुप और सोलो में प्रतिभागियों ने समा बाँध दिया l जनजातीय नृत्य और कलात्मक नृत्य की प्रस्तुति शानदार रही l क्लासिकल डांस सोलो में भी अद्भुत प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया l युवा महोत्सव का जोश देखते ही बन रहा था l रैंप वॉक में विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों ने भी उत्साह से भाग लिया l कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गयी l बिरसा कॉलेज के पूर्व छात्र उमेश ने भी अपने गाने से समा बाँध दिया l "ओज" में सभों का तेज नज़र आया l सभी शिक्षकों का योगदान भरपूर रहा l प्राचार्य प्रो सी.के. भगत ने छात्रों की भागेदारी की सराहना की तथा शुभकामनाएं दी l हर इवेंट के विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया l कार्यक्रम में मंच संचालन, अर्थशास्त्र की विभागअध्यक्षा सह सांस्कृतिक समंवयक प्रो जया भारती कुजूर ने किया l
संवाददाता -शहीद अंसारी

No Previous Comments found.