मीडिया टैलेंट हंट को लेकर सांसद आवास में कांग्रेस प्रेस वार्ता का आयोजन
खूंटी : सांसद कालीचरण मुंडा के आवास पर मंगलवार को कांग्रेस की मीडिया टैलेंट हंट पहल को लेकर एक प्रेस वार्ता का विशेष आयोजन किया गया। इच्छुक प्रतिभागी ऑनलाइन फॉर्म या हार्ड कॉपी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ क्षेत्र के सांसद, विधायक या जिला अध्यक्ष की अनुशंसा अनिवार्य होगी।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर यह अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है। पवन खेड़ा और जयराम रमेश इसके संयोजक हैं। खूंटी व सिमडेगा जिले के लिए दयामणि बरला और शशि भूषण राय को नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस की विचारधारा को मुखरता से रखने वाले युवाओं, पत्रकारों और मीडिया से जुड़े लोगों को इस प्रक्रिया के माध्यम से संगठन में उचित स्थान दिया जाएगा।
कांग्रेस की महिला नेत्री सह मिडिया टैलेंट हंट की खूंटी सिमडेगा प्रभारी दयामनी बारला ने कहा कि आज का प्रेस वार्ता मूल रूप से ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी में पूरे देश में आज की तारीख में बहुत सारे नौजवान मीडिया के क्षेत्र में उभर कर आए हैं और जो कांग्रेस के सिद्धांत को मानते हैं, कांग्रेस के काम का सम्मान करते हैं और आज की तारीख में जो राजनीतिक पर परिस्थितियां हैं उन परिस्थितियों को बखूबी समझते हैं ऐसे तमाम नौजवान और पत्रकार मित्रों के लिए कांग्रेस एक अभियान के तहत प्रयास कर रही है। ऐसे पत्रकार मित्रों और नौजवानों के लिए कांग्रेस पूरे देश में मीडिया टैलेंट हंट अभियान की शुरुवात कर रही है। उसी के तहत खूंटी और सिमडेगा में तमाम नौजवान पत्रकारों से प्रेस वार्ता के माध्यम से अपील कर रही है कि मीडिया में कार्य करने वाले तमाम पत्रकार कांग्रेस पार्टी के लिंक पर अप्लाई करेंगे, जिसकी हार्ड कॉपी खूंटी के सांसद के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। आवेदन के हार्ड कॉपी में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनुशंसा करेंगे। मीडिया टैलेंट हंट पूरे देश में इसलिए चलाया जा रहा है ताकि पूरे देश में सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों की खबरें, ग्रास रूट की खबरें और देश दुनिया की घटित घटनाओं और आम जनता की समस्याएं सभी तरह के जनमुद्दों से पार्टी रु ब रु हो और उस क्षेत्र में जनता के सवालों को लेकर पार्टी सांगठनिक रूप से कार्य करेगी। इसके लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।
खूंटी और सिमडेगा के मिडिया टैलेंट हंट के प्रभारी शशि भूषण राय ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय कन्वेनर पवन खेड़ा और जयराम रमेश ने सभी प्रदेशों और जिलों में मीडिया टैलेंट हंट के लिए प्रभारियों को नामित किया गया है। प्रभारी शशि भूषण राय ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को अखबारों में समाज में रख सकते हैं वैसे लोगों को कांग्रेस सांगठनिक स्तर पर जगह देगी पूर्व में नेताओं के पैरवी से कांग्रेस के प्रवक्ता बनाए जाते थे लेकिन अब जिला से प्रदेश से मिडिया टैलेंट हंट खोज के माध्यम से प्रतिभाशाली कांग्रेस के विचारधारा का सम्मान करने वालों को कांग्रेस पार्टी में जगह देगी। आगामी 5 दिसंबर तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके लिए स्थानीय विधायक या सांसद की सहमति आवश्यक होगी।
रिपोर्टर : शहीद अंसारी

No Previous Comments found.