खरीफ विपणन मौसम 2025-26 : उपायुक्त श्रीमती आर० रॉनिटा की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित।
खूँटी : खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के तहत धान अधिप्राप्ति योजना को सफलतापूर्वक संचालित करने के उद्देश्य से आज समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्रीमती आर० रॉनिटा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय धान अधिप्राप्ति अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री भीम उरांव द्वारा खूंटी जिले में 15 लैंप्स केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, ताकि किसानों से सुचारू रूप से धान अधिप्राप्ति की जा सके। उपायुक्त ने निर्देशित किया कि प्रस्तावित 15 केंद्रों के अतिरिक्त आवश्यकता अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में अतिरिक्त लैंप्स केंद्र भी खोले जाएँ, जिससे किसी भी किसान को अधिप्राप्ति संबंधी समस्याओं का सामना न करना पड़े।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व वर्षों में किसानों को धान अधिप्राप्ति के बाद किस्तों में भुगतान किया जाता था, किन्तु इस वर्ष से पहली बार सरकार द्वारा एकमुश्त भुगतान करने का प्रावधान प्रस्तावित है। इसके शीघ्र लागू होने से किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और भुगतान प्रक्रिया अधिक पारदर्शी एवं सरल होगी।
उपायुक्त ने समय पर सभी लैंप्स केंद्रों के अधिष्ठापन, किसानों के अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने तथा सरकार के निर्देशानुसार धान अधिप्राप्ति कार्य को समयबद्ध ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने पूर्व में हुई धान अधिप्राप्ति के भुगतान की स्थिति की भी समीक्षा की। इस पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जानकारी दी कि पूर्व में किसानों से अधिप्राप्त धान का शत-प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है। इस बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, मंडल प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम रांची, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र खूँटी समेत संबंधित विभागों के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर : शहीद अंसारी

No Previous Comments found.