बिरसा कॉलेज खूंटी में छात्र नेता श्री प्रकाश टूटी का किया गया सम्मान। श्री प्रकाश टूटी को ABVP के राष्ट्रीय
खूंटी - कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किए जाने पर पूरे बिरसा कॉलेज खूंटी में हर्ष का माहौल है। बिरसा कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सी के भगत मैं पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र देकर श्री प्रकाश टूटी का सम्मान किया।प्राचार्य डॉ.सी के भगत ने बताया कि यह न केवल बिरसा कॉलेज खूंटी बल्कि पूरे झारखंड के लिए एक उपलब्धि है विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन में खूंटी जिले के छात्र प्रतिनिधि को स्थान मिलना एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया। श्री राजकुमार गुप्ता ने बताया कि श्री प्रकाश टूटी एक साधारण से परिवार से आने के बावजूद राष्ट्रीय पटल पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं जो एक बड़ी बात है।ABVP के कार्यकारिणी परिषद में बिरसा कॉलेज खूंटी का छात्र शामिल हो कर भगवान बिरसा मुंडा की धरती को गौरवान्वित किया है उन्होंने भी उन्हें बधाई और अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस सामान कार्यक्रम में डॉ अभिषेक कुमार, सिजेरिन सुरीन, विजय प्रधान प्रकाश प्रामाणिक जगन्नाथ मुंडा अजय जायसवाल संजय मुंडा और राजदीप गुप्ता आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर - शहीद अंसारी

No Previous Comments found.