खुटकटी मेला आदिवासी परम्परा व सांस्कृतिक का अंग है

खूंटी - कर्रा प्रखंड के पहाड़ टोली गांव में अघन पूर्णिमा को लेकर लगने वाला पाट पहाड़ दो दिवसीय मुंडारी खुटकटी मेला में बतौर मुख्य अतिथि खूंटी विधायक राम सूर्या मुंड़ा एवं तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया व विशिष्ट अतिथि झामुमो जिला अध्यक्ष ज़ुबैर अहमद उपस्थित हुए.मेला में सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि खूंटी विधायक राम सूर्या मुंड़ा ने कहा कि रीझ रंग मनाने के लिए वर्षों से मेला जतरा का आयोजन किया जाता है जो कि आदिवासी परम्परा व सांस्कृतिक का अंग है जिसका हम सभी लोग खूब लुत्फ उठाते हैं। मुख्य अतिथि तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि मेला हमारी परम्परा व सांस्कृतिक कि पहचान है मेला हम सभी धर्म जाति के लोग का आनंद व खुशी देते हैं यह हमारी परम्परा व सांस्कृतिक का पाट है, 
विशिष्ट अतिथि झामुमो जिला अध्यक्ष ज़ुबैर अहमद कहा कि  मेला दो अक्षरों का मेल हैं जिसे आपसी प्रेम व खुशी मनाने का एक तरह का त्योहार है। इस अवसर पर झामुमो के जिला सचिव सुशील पहन, केंद्रीय सदस्य मकसूद अंसारी प्रवक्ता तौकीर आलम,अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शेख फिरोज,क्रीड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रकाश मुंडा,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अनूप लकड़ा,वीरेंद्र सिंह,प्रखंड सचिव बिनोद उरांव,उपस्थित हुए।

रिपोर्टर - शहीद अंसारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.