बिरसा कॉलेज, खूँटी में अर्थशास्त्र विभाग में पीजी के छात्रों को विदाई दी गई l

खूंटी - कार्यक्रम में विभाग के सभी सेमेस्टर के छात्रों ने प्रस्तुति दी l रंगारंग कार्यक्रम में जितेंद्र, मनीष, अनामिका, स्मृति, मनीषा, प्रतिभा, फूलमनी तथा अन्य ने नृत्य और गीत की प्रस्तुति दी l विदाई लेने वाले छात्रों ने अपने कॉलेज के सफर का अनुभव बताया l प्रभारी प्राचार्य प्रो सी के भगत ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की l श्री राजकुमार गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आगे भी मेहनत जारी रखना है तथा समाज सेवा में भी तत्पर रहना है l विभागअध्यक्षा प्रो जया भारती कुजूर ने छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए,अलुमिनी के रूप में कॉलेज से जुड़े रहने को कहा l इस अवसर पर स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर दीक्षा कुमारी और प्रमोद महतो को चुना गया l ज्ञात हो कि दीक्षा ने कॉलेज के लिए अनेक बार विश्वविद्यालय स्तर पर पुरुस्कार जीता हैl प्रमोद को भी अनुशासन एवं विभाग की गतिविधियों में सक्रिय रहने के लिए पुरुस्कार मिला l मौके पर अर्थशास्त्र विभाग की प्रो शीला और प्रो शिल्पी तथा प्रो पूनम, प्रो अंजुलता, प्रो अभिषेक, प्रो बसुदेव, प्रो सावित्री, प्रो अल्पना, प्रो सुनीता और अन्य उपस्थित थे l

रिपोर्टर - शहीद अंसारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.