श्रम विभाग, सामाजिक सुरक्षा, जिला नियोजन एवं जिला बाल संरक्षण विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित
खूंटी : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आज उपायुक्त श्रीमती आर० रॉनिटा की अध्यक्षता में श्रम विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, जिला नियोजन विभाग एवं जिला बाल संरक्षण विभाग की विस्तृत समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित पदाधिकारियों द्वारा अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए। उपायुक्त ने सभी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने श्रम विभाग की समीक्षा करते हुए झारखंड असंगठित कर्मकार बोर्ड के अंतर्गत श्रमिकों का अधिक से अधिक निबंधन कराने एवं लाभुकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विभागीय योजनाओं का लाभ अधिकतम पात्र श्रमिकों तक पहुँचाने पर बल दिया।
बैठक के दौरान गोवा के एक नाइट क्लब में हाल ही में हुई आगजनी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में खूंटी जिला के कर्रा प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर निवासी मोहित मुंडा की मृत्यु के विषय पर भी विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि मृतक के आश्रितों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाए।
सामाजिक सुरक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सर्वजन पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, राज्य विधवा पेंशन, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना समेत अन्य योजनाओं के अंतर्गत पात्र लाभुकों की अद्यतन स्थिति, भुगतान एवं लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि योग्य लाभुकों का चयन कर उन्हें समयबद्ध तरीके से योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराया जाए।
मेधावी छात्रवृत्ति योजना, चिकित्सा सहायता योजना, विवाह सहायता योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना तथा औजार किट सहायता योजना का भी विस्तृत समीक्षा किया गया। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि इन योजनाओं का प्रखंड स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजनों को जागरूक किया जाए, ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग इन योजनाओं का लाभ ले सकें।
जिला नियोजन विभाग की समीक्षा में उपायुक्त ने छात्र-छात्राओं के निबंधन कार्य की अद्यतन स्थिति जानी तथा निबंधन संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने हाल ही में आयोजित रोजगार कैंप की जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने का निर्देश दिया। साथ ही पुस्तकालय एवं आईटी लैब के बेहतर संचालन को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला बाल संरक्षण विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने फोस्टर केयर, पीएम केयर स्कीम, कंपनसेशन, आफ्टर केयर स्कीम, सहयोग विलेज, आशा किरण विलेज समेत अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बच्चों की सुरक्षा, पुनर्वास एवं संरक्षण संबंधी कार्यों को और अधिक प्रभावी तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए।
इस बैठक में मुख्य रूप से श्रम अधीक्षक, जिला नियोजन पदाधिकारी-सह-सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी समेत संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर : शहीद अंसारी

No Previous Comments found.