उपायुक्त श्रीमती आर० रॉनिटा की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार (DDMA) की बैठक आयोजित, मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने का निर्णय।
खूँटी : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आज उपायुक्त श्रीमती आर० रॉनिटा की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार (DDMA) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से अन्य जिलों के उन व्यक्तियों के परिजनों को मुआवजा भुगतान पर विचार-विमर्श किया गया, जिनकी मृत्यु खूंटी जिले में पानी में डूबने अथवा सड़क दुर्घटना में हो गई थी।
बैठक में कुल 5 मामलों की समीक्षा की गई। इनमें रीमिक्स जलप्रपात में डूबने से 2 व्यक्तियों की मृत्यु, सोंमार बाजार के समीप स्थित कुएँ में डूबने से 1 व्यक्ति की मृत्यु, पांडुपुडिंग जलप्रपात में डूबने से 1 व्यक्ति की मृत्यु, तथा कुलडा पुल के समीप सड़क हादसे में 1 व्यक्ति की मृत्यु शामिल थी। यह सभी रांची, प० सिंहभूम एवं सिमडेगा जिले के रहने वाले थे, सभी मामलों में समिति द्वारा मृतकों के आश्रितों को मुआवजा भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई। सरकारी प्रावधानों के अनुरूप पानी में डूब कर हुई मृत्यु में आश्रित को 4 लाख रुपये मुआवजा राशि एवं सड़क हादसे में हुई मृत्यु में 1 लाख रुपये मुआवजा राशि मृतक के आश्रितों को दिया जाएगा।
बैठक में उपायुक्त ने अपर समाहर्ता के माध्यम से सभी अंचल अधिकारियों को अपने-अपने अंचलों में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बैठक के माध्यम से आम नागरिकों को विभिन्न जलप्रपातों में अधिक जल स्तर के नजदीक न जाने की अपील की जाए। नए साल के अवसर पर जलप्रपातों के आसपास भीड़ बढ़ने की संभावना के मद्देनज़र उन्होंने अधिक जलस्तर वाले स्थानों की अनिवार्य बैरिकेडिंग सुनिश्चित करने को कहा, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
वहीं बढ़ती ठंड को देखते हुए उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत तथा संबंधित अधिकारियों को चौक-चौराहों पर अलाव की उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष टोप्पो, उप विकास आयुक्त श्री आलोक कुमार, अपर समाहर्ता श्री परमेश्वर मुंडा, सिविल सर्जन डॉ. एन. मांझी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर : शहीद अंसारी

No Previous Comments found.