खूंटी शहर को जाम से मुक्ति दिलाने की उठी मांग, फ्लाईओवर निर्माण की अपील

खूंटी : झारखंड पार्टी के महासचिव योगेश वर्मा ने खूंटी शहर में लगातार बढ़ रही जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए 10 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर रोड के निर्माण की मांग माननीय मुख्यमंत्री से की है। उन्होंने कहा कि 12 सितंबर 2007 को खूंटी जिला के गठन के बाद से दोपहिया और चारपहिया वाहनों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है, जिससे शहर की सड़कों पर यातायात का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है।

योगेश वर्मा ने बताया कि खूंटी में इंडियन ऑयल टर्मिनल खुलने के बाद प्रतिदिन लगभग 200 से 250 ट्रकों का आवागमन शहर से होता है। इसके अलावा जमशेदपुर से राउरकेला जाने वाले मालवाहक वाहन भी इसी मार्ग से गुजरते हैं, जिसके कारण शहर में आए दिन गंभीर जाम की स्थिति बनी रहती है।

उन्होंने कहा कि जाम का सबसे अधिक असर स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है। स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को घर पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जिससे अभिभावक भी चिंतित रहते हैं। वहीं तोरपा, रनिया और कर्रा जैसे प्रखंडों के उप-स्वास्थ्य केंद्रों से जब मरीजों को सदर अस्पताल खूंटी रेफर किया जाता है, तब एंबुलेंस को भी जाम में फंसना पड़ता है, जो मरीजों के जीवन के लिए खतरा बन सकता है।

झारखंड पार्टी के महासचिव ने कहा कि इन सभी समस्याओं को देखते हुए खूंटी शहर में फ्लाईओवर रोड का निर्माण अब अत्यंत आवश्यक हो गया है। उन्होंने जनहित को ध्यान में रखते हुए सरकार से मांग की है कि इस प्रस्ताव पर शीघ्र निर्णय लेकर निर्माण कार्य शुरू कराया जाए, ताकि आम जनता को जाम की समस्या से राहत मिल सके।

रिपोर्टर : शहीद अंसारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.