बीएमसी ग्राउंड मिशन चौक, गोविंदपुर में ऑल चर्चेज कमेटी के तत्वावधान में आयोजित सामूहिक गैदरिंग समारोह मे शामिल हुये मुख्य अतिथि के रूप तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया जी एवं दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

खूंटी : अपने सम्बोधन मे विधायक जी बोले क्रिसमस पर्व प्रेम, शांति, त्याग और सेवा की भावना का प्रतीक है। यह पर्व समाज के कमजोर, वंचित एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता करने तथा मानवता के प्रति अपने दायित्वों को निभाने की प्रेरणा देता है। इस प्रकार के आयोजन सामाजिक समरसता को सशक्त बनाते हैं और हम सभी को एक-दूसरे के और करीब लाने का कार्य करते हैं। प्रभु यीशु मसीह से तोरपा विधानसभा वासियों सहित समस्त जनता-जनार्दन की खुशहाली, शांति एवं निरंतर विकास की कामना की। इस अवसर पर कमिटी मेंबर बिपुल लकड़ा, मार्शल बारला, जगत निस्तार, आशीष करकेट्ठा, असित लकड़ा, विकसल सुरीन, सुशील कंडुलना, शिशिर तोपनो, विनोद भेगरा, प्यारा टूटी, दिलबर होरो, प्रवीण तोपनो, अनूप गुड़िया, झामुमो पदाधिकारी राहुल केशरी, पूनम बारला, समुयल धान, जोहान होरो, विजय आईंड, इत्यादि मौजूद थे।

रिपोर्टर : शहीद अंसारी  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.