अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाजी विजेता झोंगो पाहन के घर का बीडीओ ने किया निरीक्षण, डीसी ने दिए त्वरित सुधार के निर्देश

खूंटी - उपायुक्त आर रॉनिटा के निर्देश पर आज खूंटी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) ज्योति कुमारी ने खूंटी ज़िला अंतर्गत सिल्दा बस्ती निवासी अंतर्राष्ट्रीय विजेता झोंगो पाहन के घर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान घर की वर्तमान स्थिति को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने तत्काल वीडियो बनाकर स्वयं खूंटी उपायुक्त को फोन के माध्यम से पूरी जानकारी दी।

मामले की गंभीरता को समझते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अंतर्राष्ट्रीय विजेता झोंगो पाहन के घर की जो भी जर्जर स्थिति है, उसे शीघ्र दुरुस्त किया जाए। उपायुक्त के आदेश के बाद बीडीओ ज्योति कुमारी ने झोंगो पाहन के माता-पिता से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, विशेषकर आवास योजना का लाभ उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा।

इसके साथ ही बीडीओ ने तत्काल संबंधित विभाग से संपर्क कर झोंगो पाहन के घर आवश्यक सहायता सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। आदेश के अनुसार घर में कुर्सी, चना, दाल सहित अन्य जरूरी सामग्री मुहैया कराई गई।

प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में सकारात्मक संदेश गया है और लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी के प्रति प्रशासन की संवेदनशीलता की सराहना की है।

संवाददाता -शहीद अंसारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.