रानियां के डिंबुकेल निवासी सीसीलिया गुड़िया जी 14 वर्ष की आयु में किसी कारणवश अपने परिवारजनों से बिछड़ करके केरल राज्य पहुंच गई थी, वहां उन्होंने अपने जीवन का महत्वपूर्ण कालखंड एक अनाथ आश्रम में बिताया।
खूंटी : परिवार नाउम्मीद हो चुकी थी, वक्त बीता और एक दिन अचानक से सीसीलिया गुड़िया जी के केरल स्थित अनाथ आश्रम में होने की जानकारी परिवार वालों को मिली, उन्होंने मुझे पूरे मामले से अवगत कराया। मैंने मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए सीसीलिया गुड़िया जी को घर वापस लाने और परिजनों से मिलाने के लिए सार्थक प्रयास किए, परिवार को आर्थिक सहयोग करते हुए उन्हें अपने परिवार से मिलाया। 61 वर्ष की आयु में सीसीलिया गुड़िया जी अपने परिवार से फिर मिली और हमारे इस कोशिश को सुखद सफलता मिली। मैं सिर्फ एक विधायक नहीं, बल्कि आप सबके घर का बेटा/भाई हूँ, आपके परिवार का हिस्सा हूँ। और मैं अपने विधानसभा परिवार के एक-एक सदस्य के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सदैव प्रयास करता रहूंगा। आपकी खुशी में ही मेरे सफलता निहित है।
रिपोर्टर : शहीद अंसारी

No Previous Comments found.