तोरपा क्रिसमस मेले में महिला समूह की बेकरी यूनिट बनी आकर्षण का केंद्र, प्रतिदिन 5 हजार तक की हो रही बिक्री

खूंटी : तोरपा प्रखंड स्थित ब्लॉक मैदान में दिनांक 16 दिसंबर से आयोजित क्रिसमस मेला इन दिनों लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेले में जेएसएलपीएस (झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी) के अंतर्गत तोरपा सीएलएफ से जुड़ी उपल बा महिला मंडल की दीदियों द्वारा संचालित बेकरी यूनिट का स्टॉल लोगों के बीच विशेष रूप से चर्चा का विषय बना हुआ है। महिला समूह द्वारा लगाए गए इस बेकरी स्टॉल में क्रिसमस पर्व को ध्यान में रखते हुए आटा फ्रूट केक, मडुवा फ्रूट केक, कुकीज़ एवं नीमकी जैसे स्वादिष्ट और पौष्टिक उत्पादों की बिक्री की जा रही है। मेले में आने वाले लोगों द्वारा इन उत्पादों को काफी पसंद किया जा रहा है, जिससे स्टॉल पर लगातार भीड़ देखने को मिल रही है। महिलाओं द्वारा संचालित यह बेकरी यूनिट न केवल मेले तक सीमित है, बल्कि स्थानीय स्कूलों, चर्चों एवं आसपास के परिवारों को भी केक की आपूर्ति कर रही है। बेकरी यूनिट के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 4,000 से 5,000 रुपये तक की बिक्री हो रही है, जिससे महिला समूह की आमदनी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उल्लेखनीय है कि जेएसएलपीएस के अंतर्गत संचालित इस बेकरी यूनिट से जुड़ी महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। प्रत्यक्ष रूप से महिलाओं को रोजगार प्राप्त हो रहा है, जिससे उनके आत्मविश्वास के साथ-साथ आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा मिल रहा है। महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में यह पहल एक सराहनीय उदाहरण बनकर उभर रही है।

रिपोर्टर : शहीद अंसारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.