खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक आयोजित
खूंटी : समाहरणालय स्थित सभागार में आज खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण मुंडा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (DDCMC एवं DISHA) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले की विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति और उनके क्रियान्वयन की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक की शुरुआत में उपायुक्त श्रीमती आर. रॉनिटा ने सांसद को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
बैठक में तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक विकास कुमार मुंडा, खूंटी एवं तोरपा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि, जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, सभी प्रखंड प्रमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। उप विकास आयुक्त आलोक कुमार ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
माननीय सांसद ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत लंबित आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं सहकारिता विभाग को इमली खरीद, लेमन ग्रास प्रोसेसिंग यूनिट के संचालन तथा तेल क्रय की दिशा में प्रभावी कदम उठाने को कहा। उन्होंने सड़कों की मरम्मत से संबंधित विभागों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में जल संसाधन, कृषि, सहकारिता, विद्युत, शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायती राज, राजस्व एवं नगर पंचायत से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। कृषि विभाग को बीजों की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने, सहकारिता विभाग को लैम्प्स केंद्रों का बेहतर संचालन, विद्युत विभाग को मुख्यमंत्री उज्ज्वला झारखंड योजना के तहत वंचित टोलों के विद्युतीकरण कार्य को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया। वहीं शिक्षा विभाग को पठन-पाठन व्यवस्था सुदृढ़ करने, शिक्षकों के वेतन भुगतान एवं जर्जर विद्यालयों की समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया।
स्वास्थ्य विभाग को उप स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने, पंचायती राज विभाग को पंचायत भवनों के सुचारू संचालन, राजस्व विभाग को प्रखंड स्तर पर शिविर लगाकर लंबित मामलों के निपटारे तथा नगर पंचायत को वार्डों में नियमित सफाई और कचरा उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को विकास कार्यों हेतु अधिग्रहित भूमि का मुआवजा नियमानुसार एवं समय पर भुगतान करने को कहा गया।
खेल विभाग द्वारा हाल ही में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं की समीक्षा करते हुए जिले में नियमित खेल प्रतियोगिता आयोजित कराने का निर्देश दिया गया, ताकि स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर अवसर मिल सके। कल्याण विभाग को सरना-मसना स्थलों की घेराबंदी कार्य को नियमानुसार पूरा करने तथा छात्र-छात्राओं को लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत साइकिल वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
माननीय सांसद ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर सरकारी योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध और प्रभावी ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया। समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों पर उपायुक्त ने गंभीरता से अमल करने का आश्वासन दिया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की समाप्ति की घोषणा की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आईटीडीए, अपर समाहर्ता सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी, प्रखंड एवं अंचल अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर : शहीद अंसारी

No Previous Comments found.