सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स खूंटी में विशेष पीटीएम आयोजित, उपायुक्त आर. रॉनिटा हुईं शामिल
खूंटी : सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं छात्र उपस्थिति में सुधार के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे “विशेष अभिभावक–शिक्षक बैठक” (पीटीएम) के क्रम में आज उपायुक्त श्रीमती आर. रॉनिटा ने सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स, खूंटी में आयोजित बैठक में भाग लिया। यह बैठक माननीय मुख्यमंत्री झारखंड, मुख्य सचिव झारखंड सरकार एवं राज्य परियोजना निदेशक, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के निर्देशानुसार तृतीय त्रैमास में आयोजित की जा रही है। इसके अंतर्गत जिले के 20 उच्च प्रदर्शन करने वाले एवं 20 निम्न प्रदर्शन करने वाले आकांक्षी विद्यालयों में नामांकन, छात्र उपस्थिति, शिक्षक उपलब्धता, मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम तथा पीएम पोषण योजना के आधार पर विशेष पीटीएम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। बैठक के दौरान उपायुक्त ने छात्राओं एवं उनके अभिभावकों से सीधे संवाद कर पठन-पाठन से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान अंग्रेजी विषय के अध्यापन में आ रही कठिनाइयों पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए उन्होंने संबंधित शिक्षकों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अन्य विषयों से संबंधित शैक्षणिक समस्याओं का भी त्वरित समाधान कराया गया। उपायुक्त ने छात्राओं से संवाद कर उन्हें नियमित अध्ययन एवं बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
इसके उपरांत उपायुक्त ने विद्यालय में पीएम पोषण योजना के अंतर्गत संचालित मिड-डे-मील की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। साथ ही विद्यालय परिसर में विकसित किचन गार्डन का भी अवलोकन किया। उन्होंने निर्धारित मेनू के अनुसार पौष्टिक एवं संतुलित आहार उपलब्ध कराने तथा किचन गार्डन के समुचित रख-रखाव को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण, छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि उपायुक्त के निर्देशानुसार “विशेष अभिभावक–शिक्षक बैठक” के तृतीय चरण के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों में जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा भ्रमण किया जा रहा है। इसी क्रम में उप विकास आयुक्त ने डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खूंटी, अनुमंडल पदाधिकारी ने जीयूएमएस डूमरदग्गा सहित अपर समाहर्ता, डीसीएलआर, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने विभिन्न विद्यालयों में आयोजित पीटीएम में भाग लिया।
इस दौरान विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों, छात्र उपस्थिति एवं अन्य व्यवस्थाओं का अनुश्रवण किया गया तथा बेहतर उपस्थिति, उत्कृष्ट अंक एवं अन्य मानकों के आधार पर छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित भी किया गया।
रिपोर्टर : शहीद अंसारी

No Previous Comments found.