पत्रकार मिलन समारोह का आयोजन, निष्पक्ष पत्रकारिता पर हुई विस्तृत चर्चा

खूंटी : खूंटी जिला अंतर्गत देहात न्यूज़ के संस्थापक अजय शर्मा के नेतृत्व में एक भव्य पत्रकार मिलन समारोह का आयोजन रानी फॉल में किया गया। इस समारोह में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े कई वरिष्ठ पत्रकार, संपादक, संस्थापक और बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में विशेष रूप से हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, प्रभात खबर सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थानों का प्रतिनिधि शामिल थे।

मिलन समारोह का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों के बीच आपसी संवाद को मजबूत करना, अनुभवों का आदान-प्रदान करना और वर्तमान समय में पत्रकारिता की भूमिका पर गंभीर चर्चा करना रहा। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पत्रकारों ने बारी-बारी से अपने विचार रखे और कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जिसकी जिम्मेदारी केवल समाचार प्रसारित करना ही नहीं, बल्कि समाज को सही दिशा दिखाना भी है।
वक्ताओं ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि पत्रकारों को अपनी कलम की ताकत का उपयोग निष्पक्षता, ईमानदारी और निर्भीकता के साथ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि पत्रकारिता निष्पक्ष होगी, तभी समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा और देश विकास की राह पर आगे बढ़ सकेगा। पत्रकारों ने यह भी कहा कि आज के दौर में अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं से बचते हुए तथ्यों पर आधारित पत्रकारिता समय की सबसे बड़ी मांग है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खूंटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष सह दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ रंजीत प्रसाद ने पत्रकारों की एकजुटता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और जिला स्तर के पत्रकारों को एक मजबूत मंच की आवश्यकता है, जिससे उनकी आवाज को उचित पहचान मिल सके। इसी क्रम में उन्होंने उपस्थित पत्रकारों से रांची प्रेस क्लब की सदस्यता से जुड़ने का आग्रह किया और बताया कि इससे पत्रकारों को प्रशिक्षण, मार्गदर्शन एवं संस्थागत सहयोग प्राप्त होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रेस क्लब से जुड़ने से पत्रकारों के हितों की रक्षा के साथ-साथ पेशेवर दक्षता में भी वृद्धि होती है। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने उनके सुझावों का स्वागत किया और भविष्य में आपसी सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई।
समारोह सौहार्द्रपूर्ण एवं सकारात्मक वातावरण में संपन्न हुआ, जहां पत्रकारिता को और अधिक सशक्त, जिम्मेदार और जनहितकारी बनाने को लेकर सार्थक चर्चा की गई।

रानी फॉल में आयोजित पत्रकार मिलन समारोह में रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष शम्भू कुमार चौधरी, मुख्य सचिव के पीआरओ संजय सिंह, खूंटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रणजीत प्रसाद, वरीय सब एडिटर जितेंद्र पोद्दार, ललन कुमार पांडे, अजय शर्मा, ज्योत्सना, कृष्ण सिंह, अशोक शर्मा, राजकुमार भुईंया, दुर्गा बड़ाइक, नवीन कुमार, रमेश कुमार, आशुतोष पुराण आदि शामिल थे।

रिपोर्टर : शहीद अंसारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.