खूंटी नगर पंचायत चुनाव को लेकर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और उप निर्वाचन पदाधिकारी ने की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस
खूंटी : खूंटी के समाहरणालय सभागार में आज नगर पंचायत चुनाव को लेकर जिले की उपायुक्त आर रॉनिटा, पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो और उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। खूंटी उपायुक्त आर रॉनिटा ने कहा कि खूंटी नगर पंचायत चुनाव 2026 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसमें अध्यक्ष पद और 19 वार्डों के वार्ड पार्षद पद के लिए चुनाव होंगे। अध्यक्ष पद अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित है। नामांकन पत्र 29 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक जमा किए जा सकते हैं। मतदान 23 फरवरी 2026 को सुबह 8 बजे से होगी। मतगणना 27 फरवरी को होगी और उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। खूंटी नगर पंचायत क्षेत्र के कुल 19 वार्डों में मतदाताओं की संख्या 28719 है जिसमें 13,672 पुरुष मतदाता और 15,047 महिला मतदाता शामिल हैं। खूंटी नगर पंचायत चुनाव के लिए 19 वार्डों में कुल 30 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि खूंटी नगर पंचायत क्षेत्र में 29 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की तिथि निर्धारित है। 5 फरवरी 2026 को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2026 है और 7 फरवरी को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 23 फरवरी 2026 को मतदान की तिथि निर्धारित है तथा 27 फरवरी 2026 को मतगणना की जाएगी।
खूंटी एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हो इसे लेकर खूंटी पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। 20 बीएसएल तथा 30 पुलिस स्टेशन बनाए गए हैं। जिसमें से 3 पुलिस स्टेशन और 2 बीएसएल संवेदनशील हैं। सभी मतदान केंद्रों में एक पुलिस ऑफिसर और दो हवलदार समेत कुल 30 ऑफिसर, 38 हवलदार और 212 जवान तैनात रहेंगे। साथ ही चार त्वरित कार्रवाई टीम (क्यूआरटी ) भी बनाई गई है साथ ही मोटरसाइकिल दस्ता भी पूरे क्षेत्र में भ्रमणशील रहेगी और शांतिपूर्ण था निष्पक्ष चुनाव कराने में सहयोगी भूमिका निभाएगी।
रिपोर्टर : शहीद अंसारी


No Previous Comments found.