लोक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष का आमरण अनशन शुरू

कुशीनगर :  श्री नेहरू इंटर कॉलेज पटहेरवा के प्रधानाचार्य पर भ्रष्टाचार के आरोपों पर कार्रवाई न होने से मातृ संस्था लोक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष संतोष कुमार श्रीवास्तव ने 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) से विद्यालय परिसर में आमरण अनशन शुरू कर दिया है। श्रीवास्तव ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि विद्यालय की भूमि से अवैध मिट्टी खनन किया गया और हरे-भरे पेड़ काटकर लाखों रुपये का गबन किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि कई कर्मचारी वर्षों से विद्यालय नहीं आते, लेकिन सरकारी वेतन उठा रहे हैं। शिकायत में यह भी बताया गया है कि विद्यालय की छात्र संख्या लगातार घट रही है, जिससे शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। अनशनकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव की मुख्य मांगों में प्रधानाचार्य पर दर्ज भ्रष्टाचार के मामलों में एफआईआर और विभागीय कार्रवाई, फर्जी तरीके से चल रही प्रबंध समिति को भंग कर नियमसम्मत चुनाव कराना, तथा गैरहाजिर कर्मचारियों और शिक्षा माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शामिल है।श्रीवास्तव ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। गांधी जयंती से शुरू हुआ यह अनशन अब इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। स्थानीय जनता और लोक शिक्षा परिषद के सदस्य भी उनके समर्थन में सामने आए हैं।अनशन स्थल पर खुर्शीद अहमद, विनय राय, टुन्नू शर्मा, हरिकेश पांडेय, सुदामा शर्मा, सुभाष पाठक, मुन्ना शर्मा, सुनील कुमार श्रीवास्तव, ज्योतिष पांडेय, अमरेंद्र कुशवाहा और नीरज कुशवाहा सहित कई लोग उपस्थित हैं। वहीं, प्रधानाचार्य जगदम्बा पांडेय ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए इसे एक साजिश करार दिया है।

रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.