आमरण अनशन का दूसरा दिन जो प्रधानाचार्य के विरुद्ध

कुशीनगर : श्री नेहरू इंटर कालेज पटहेरवा  परिसर में शिक्षा माफिया और भ्रष्टाचारी प्रधानाचार्य के विरूद्ध तीन सूत्रीय मांगों को लेकर किया जा रहा आमरण अनशन आज दूसरे दिन भी ज़ारी है। ज्ञातव्य है कि श्री नेहरू इंटर कालेज पटहेरवा की मातृ संस्था लोक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष संतोष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व चलाए जा रहे इस आंदोलन में उनके त्रिसूत्रीय मांगो के समर्थन में क्षेत्रीय जनमानस बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। उनके समर्थन में वे लोग धरने पर बैठे हैं। अनशनकारी श्री सन्तोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक उनकी मांगों पर समुचित कार्यवाही जिम्मेदारों द्वारा नहीं किया गया है। कार्यवाही हेतु उसी तथाकथित प्रबंधक को पत्र लिख कर खानापूर्ति की जा रही है फर्जी तरीके से विद्यालय पर काबिज़ है और भ्रष्टाचार के आकंठ में शामिल है। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि फर्जी प्रबंध समिति को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए भ्रष्टाचारियों पर समुचित कार्यवाही तक आंदोलन ज़ारी रहेगा। आज मुख्य रूप से धरने में श्री विनय राय पूर्व प्रधान बलुआ तकिया, टुन्नु शर्मा, श्री शंभु सिंह,जनाब बिस्मिल्लाह, सुनेश्वर शर्मा, नईम अली, मजहर, शेषनाथ गुप्ता, मुन्ना शर्मा, सुभाष पाठक एडवोकेट , जुनाब अली सहित तमाम लोग बैठे हैं ।

रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.