विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किये ओमप्रकाश जायसवाल।

कुशीनगर : तमकुहीराज हीरोज मेमोरियल स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता ओमप्रकाश जायसवाल द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में शामिल छात्रों ने अपने हुनर के प्रदर्शन में बताया कि मनुष्य के जीवन में विज्ञान का क्या महत्व है। बच्चों ने अपना प्रतिभा, कौशल दिखाया। शिवांश कुमार द्वारा निर्मित आधुनिक चश्मा जिसमें सेंसर लगा हुआ है तथा इस चश्मे की मदद से वाहन दुर्घटना रोका जा सकता है एवं इस चश्मे की खासियत यह है कि अगर चालक द्वारा गाड़ी चलाते समय नींद आती है, तो चालक के चश्मे में लगे सेंसर की वजह से हूटर बजने लगेगा,जिससे चालक सचेत हो जाएंगा और सभी लोग की जान, माल की रक्षा होगी। यह छात्रों द्वारा आविष्कार यातायात नियमों से जोड़कर सभी चालक के लिए अनिवार्य कर दिया जाएं तो,भारी संख्या में लोग दुर्घटना से बच जाएंगे तथा यह देश हित में अति आवश्यक है। इस अवसर पर समाजसेवी व भाजपा नेता ओमप्रकाश जायसवाल के साथ सुभाष सिंह,आनंद शहर जी ,मिनी,अनिल पाण्डेय, वीरेंद्र सिंह, प्रवीन पाठक, राजीव रतन,प्रमोद कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.