होली की तैयारियों पर पुलिस ने की बैठक

कुशीनगर : पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में आज दिनांक 22.02.2025 को क्षेत्राधिकारी कसया, श्री कुन्दन कुमार सिंह द्वारा थाना अहिरौली बाजार पर पुलिस प्रभारी, निरीक्षक एवं उपनिरीक्षकों के साथ बैठक की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी होली सहित त्यौहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करना था। बैठक में क्षेत्राधिकारी ने पीस कमेटी की बैठक आयोजित कर सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि त्योहार को शांति, सद्भाव और आपसी भाईचारे के वातावरण में मनाने का विशेष ध्यान रखें। साथ ही, होलिका दहन के निर्धारित स्थलों का भ्रमण करते हुए, अधिकारियों ने वहाँ के भौतिक सत्यापन के बाद किसी भी प्रकार के विवाद या असुविधा का समयबद्ध निस्तारण कराने के निर्देश दिए। इस प्रकार, कुशीनगर पुलिस ने यह सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है कि आने वाले त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की खलल न पड़े।

 

रिपोर्टर : सत्यनारायण चौरसिया 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.