वार्षिकोत्सव में छात्रों के मनमोहक कार्यक्रम से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक इस तरह के आयोजन से निखरती है छात्रों की प्रतिभाएं : डीआईओएस -सकरात्मक सोच, मेहनत व संघर्ष के बूते मिलती है सफलता : बीएसए

कुशीनगर : तमकुहीराज तहसील क्षेत्र डायस एकेडमी गुरवलिया के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने 21 वें वार्षिकोत्सव में नृत्य नाटिका, गीत-संगीत, एकांकी आदि विविध कार्यक्रम प्रस्तुत दर्शकों की तालियां बटोरी। महिषासुर वध नाटिका, ये चमक ये दमक, फुलवन में महक कार्यक्रम प्रभावशाली रहे।मंगलवार को विद्यालय परिसर मे आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डीआईओएस श्रवण कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों की प्रतिभाएं निखरती हैं। विशिष्ट अतिथि बीएसए डा. रामजियावन मौर्य ने छात्रों से कहा कि सकरात्मक सोच, मेहनत व संघर्ष के साथ जो आगे बढ़ता है वही सही मायने में सफल होता है। अभिभावक ध्यान दें कि बच्चों की नीव कमजोर न हो क्योंकि इसकी भरपाई नहीं हो सकती। विद्यालय मे शिक्षा के साथ संस्कार दिया जाना प्रभावित करता है। एसएचओ संजय कुमार ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्नेह व आशीर्वाद दिया। भाजपा नेता एडवोकेट राधेश्याम पांडेय ने कहा ख्याति के अनुरुप छात्रों का प्रदर्शन प्रेरणादायक है। पूर्व प्रमुख गिरिजेश जायसवाल ने कहा संस्थान द्वारा विविध क्षेत्र मे पारंपरिक रुप से पुरस्कृत किए जाने से छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़ती है। दैनिक जागरण द्वारा आयोजित इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट (आईआईटी) में आल इंडिया मे 141 वीं रैंकिग प्राप्त करने वाले पुनीत यादव को पुरस्कृत व सम्मानित किया। अपनी अपनी कक्षा मे प्रथम स्थान पाने आयुष यादव व उत्कर्ष प्रताप कुशवाहा को साइकिल से पुरस्कृत किया गया। संचालन शिक्षक एवं कवि पीएन मिश्र, प्राच्या मिश्रा व मुकेश यादव ने संयुक्त रुप से किया। कार्यक्रम का संयोजन निदेशक कमलेश मिश्र ने किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व पुष्पार्चन कर किया। प्रधानाचार्य मिथिलेश उर्फ डीडीएन मिश्र ने आभार प्रकट किया। किसान नेता धर्मेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, नंदलाल तिवारी, कामेश्वर सिंह, व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद यादव, नीरज श्रीवास्तव, आशीष सिंह, रवि प्रताप सिंह, अनुराधा सिंह, वंदना तिवारी आदि शिक्षक शिखा, उत्कर्ष प्रताप, आदर्श, सलोनी, अमृता, रोशनी, महक, मन्नू, खुशी आदि छात्र उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड
No Previous Comments found.