हाटा पुलिस ने वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार डुमरी स्वांगीपट्टी निवासी आरोपी पर पॉक्सो सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

कुशीनगर : कोतवाली हाटा पुलिस ने न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर एक वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किया गया अभियुक्त शिवकुमार यादव पुत्र नन्दलाल यादव, निवासी डुमरी स्वांगीपट्टी थाना कोतवाली हाटा है। उसके विरुद्ध मु0अ0सं0 824/2025, धारा 64/333/352/351(2) बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। न्यायालय द्वारा आरोपी के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, जिसके अनुपालन में यह कार्रवाई की गई। सोमवार को कोतवाली हाटा पुलिस टीम ने दबिश देकर अभियुक्त को उसके गांव से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान, उपनिरीक्षक इकराम खान, तथा कांस्टेबल दूधनाथ शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि आरोपी को मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान ने बताया कि न्यायालय से जारी वारंटों की तामील के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत यह गिरफ्तारी हुई है। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

रिपोर्टर : शत्यनारायण

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.