01 नफर वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार कोतवाली हाटा पुलिस की कार्रवाई, कई गंभीर धाराओं में था वांछित

कुशीनगर :  पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष मिश्रा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री निवेश कटियार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी कसया श्री कुन्दन सिंह के कुशल मार्गदर्शन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली हाटा पुलिस ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक वांछित वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु न्यायालय भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुभाष पुत्र रामरुप उर्फ रामदेव (उम्र लगभग 43 वर्ष) निवासी ग्राम भिषवा, थाना कप्तानगंज, जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली हाटा में मु0अ0सं0 3450/10 अंतर्गत धारा 419, 420, 467, 468, 504, 506 भादंवि में मामला दर्ज है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिस पर मा0 न्यायालय से वारंट भी जारी किया गया था। पुलिस टीम ने दिनांक 12 जुलाई 2025 को अभियुक्त को उसके घर से दबिश देकर गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान, उप निरीक्षक राजेश सिंह, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र यादव तथा कांस्टेबल बृजेश यादव द्वितीय शामिल रहे।

रिपोर्टर : सतेन्द्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.