महावीरी अखाड़े में अश्लील गीत व नृत्य पर रोक लगाने की मांग

कुशीनगर : महावीरी अखाडे के मेले में बजरंग बली की मूर्ति स्थापना करके पूजा करते है।बजरंग बली के नारे लगाते है।और उनकी मूर्ति के पीछे ऑकेस्ट्रा में अश्लील नृत्य व गीत बजाते है।जो सनातन धर्म के खिलाफ है।इसको तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के लिए प्रशासन से मांग करते हुये भाजपा नेता व पूर्व प्रधान विजय प्रताप सिंह डीएम व एसपी को शिकायत भेजा है। भाजपा नेता व पूर्व प्रधान विजय प्रताप सिंह ने ट्वीट सहित उच्च अधिकारियों को दिए गए शिकायत पत्र में लिखा है कि आज के परिवेश में विरोधियों द्वारा सनातन धर्म पर कडा प्रहार के तमाम उपाय किया जा रहा है।कुछ लोग सनातन धर्म को बदनाम करने के लिये महावीरी अखाड़े जैसे पवित्र अवसर पर आर्केस्ट्रा मांगाकर अश्लील गीत व नृत्य करवाने की तैयारी कर रहे है।आर्केस्ट्रा में अश्लील नृत्य व गाने होने के लिये कुख्यात माना जाता है।महावीरी अखाडे के मेले में इस प्रकार की फुहड़ता से सनातन धर्म पर कड़ा प्रहार हो रहा है।वही आर्केस्ट्रा के दौरान अराजक तत्वों द्वारा महिलाओं के साथ अमर्यादिय टिप्पणी व दुर्व्यवहार भी किया जाता है।इस लिये प्रशासन को मेले के कार्यक्रम में ऑकेस्ट्रा पर पाबंदी या अश्लील नृत्य व गानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग किया है।उन्होंने यह भी कहा है कि अपना पड़ोसी जिला गोपालगंज में इस कुरीतियों को देखते हुए आर्केस्ट्रा को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।केवल पूजा पाठ एवं धर्मिक कार्यक्रम कराने की ही छूट दिया गया हैं।भाजपा नेता विजय प्रताप सिंह ने स्पष्ट कहा है कि प्रशासन से मांग करता हु की धर्म और आस्था से जुड़े इस विंदु पर प्रशासन रोक लगाये नही तो वह उच्च न्यायालय में इस बिंदु को रखने के लिये विवश होंगे।
रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड
No Previous Comments found.