15 वर्षिय किसोरी को बहला-फुसला कर भागने का आरोप,मुकदमा

कुशीनगर : तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी को सेवरही थाने का एक युवक बहला-फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुये।किशोरी की दादी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी।पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई कर रही है।घटना 27 जुलाई की दोपहर दो बजे की बताई गयी है।
उक्त गांव के किशोरी की दादी ने पुलिस को दिये तहरीर में कही है कि उसकी 15 वर्षीय नतनी को 27 जुलाई के दिन में दो बजे सेवरही थाने के एक गांव निवासी युवक सादी का साझा देकर बहला फुसलाकर भगा ले गया है।जब उसकी दादी उलाहना लेकर युवक के घर गयी तो वह घर पर नही मिला और स्वजनों ने सम्भावित जगहों पर खोज बीन किया ।लेकिन उसका कहि कुछ पता नही चला तव उसकी दादी को विश्वास हो गया कि  कि सेवरही थाना के अजय नगर निवासी एक लड़का उनके नतिनी को बहला-फुसलाकर कहि भगा ले गया है।जब कि थानाध्यक्ष स्वतंत्र सिह ने बताया कि किशोरी के दादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जाच की जा रही है।

रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.