जहर देकर मारने का आरोप,पुलिस को सौंपी तहरीर

कुशीनगर : थाना पटहेरवा फाजिलनगर।कस्बे के वार्ड संख्या छः में अपने ससुराल आए युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गया। मृतक के परिजनों ने ससुरालियों पर खाने में जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपा है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पटहेरवा थाना क्षेत्र के जोगिया सुमाली पट्टी निवासी राजू यादव उम्र 28 वर्ष का शादी लगभग सात वर्ष पूर्व फाजिलनगर नगर पंचायत के वार्ड संख्या छः निवासी लालबचन यादव की पुत्री रामवती से हुई थी। गुरुवार को रात्रि राजू अपने ससुराल अपने बच्चे के जन्म दिन की पार्टी में शामिल होने आया था। खाना खाने के कुछ देर बाद उसकी अचानक तबीयत खराब होने पर ससुराल के लोग उसे सीएचसी फाजिलनगर ले गए जहां डाक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी किसी ने मृतक के परिवार वालों को दिया। मृतक के पिता ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही मेरी बहु अपने पति सहित घर के सभी सदस्यों से बात बात पर झगड़ा करती थी। इस बीच वह झगड़ा करने के बाद कई बार अपने मायके चली जाती थी। वर्तमान में भी वह मायके में ही रह रही है। मेरा बेटा बाहर रहकर नौकरी करता था। बीते 28 जुलाई को मेरा बेटा बाहर से सीधा ससुराल आया।वही अपनी पत्नी के साथ रहकर बेटे की जन्मदिन के पार्टी की तैयारी कर रहा था।इसी बीच मुझे गुरुवार की रात्रि सुचना मिली कि मेरे बेटे का मृत्यु हो गया है। मृतक के एक पांच वर्ष की बेटी और एक तीन वर्ष का बेटा है। इस सम्बंध ने थानाध्यक्ष पटहेरवा विनय कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक के पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड
No Previous Comments found.