सेवरही का लाल अपने सिनियर गुरु भाई लेफ्टिनेंट आकाश वर्मा संग बच्चों ने ली सेल्फी

कुशीनगर : सेवरही स्वर्ण नगर निवासी स्व0 आर पी शाही मेमोरियल लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन जूनियर हाईस्कूल के छात्र अमन स्टूडियो के मालिक राकेश वर्मा के पुत्र थल सेना के म्हार रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट पद पर चयनित होने पर विद्यालय परिवार ने अपने गुरुकुल में किया भव्य स्वागत। मुख्य अतिथि मायाशंकर निर्गुणायत ने स्वागत करते हुए कहां कि इस विद्यालय से बड़ी संख्या में छात्र छात्र-छात्राओं ने बड़े बड़े मुकाम हासिल किए हैं और उस क्रम में लेफ्टिनेंट के पद पर आकाश वर्मा का चयन होना हमें विधालय को एवं नगर को गौरवान्वित करता है प्रवन्धक रणबीर प्रताप शाही ही ने अपने ही शिष्य का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षक एवं बच्चे के माता पिता के त्याग,तपस्या,परिश्रम का परिणाम है जो आज दिख रहा है।हम सदैव अपने बच्चों को सफल होना देखना चाहते हैं इसीलिए इतना कठिन परिश्रम करते हैं।विशिष्ठ अतिथि स्वर्णकार संघ अध्यक्ष हीरालाल सर्राफ ने सम्मानित करते हुए कहा कि इस बच्चे को सम्मानित कर हम अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।संगीत की दुनिया में एक अलग पहचान रखने वाले लिटिल फ्लावर के पूर्व छात्र सत्यम सम्राट ने अपनी रचना सुनाकर स्वागत किया एवं सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।पडरौना संदेश समाचार पत्र के सम्पादक राजेश्वर द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार प्रेम शंकर सिंह सूर्यवंशीं,रिटायर्ड जूनियर वारन्ट आफिसर एयर फोर्स प्रदीप वर्मा, अरसद,शीवा शाही,शिक्षक देवेंद्र मिश्र,संतोष पटेल,अरविंद यादव,आर पी उपाध्यक्ष, आशुतोष तिवारी,सत्यम रौनियार,कामीनी श्रीवास्तव, साजिया,प्रियंका जायसवाल,राधिका मद्धेशिया,रागिनी,रिंकू बाला श्रीवास्तव,रेनु वर्मा,किरन शर्मा,किरन गुप्ता,काजल श्रीवास्तव,आदि ने अपने पढ़ायें शिष्य को फूल मालाओं से स्वागत कर अपना आशीर्वाद देते हुए शुभकामना व्यक्त किए एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।इस दौरान बड़ी संख्या में अभिभावक व छात्र छात्राए उपस्थित रही।
रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड
No Previous Comments found.