शिक्षा माफियाओं के पाशविक चंगुल में तड़प रहा कुशीनगर सरकार को करनी चाहिए गहन जांच और कारवाई

कुशीनगर : पुर्वांचल के सबसे पिछड़े जिले में शुमार कुशीनगर जनपद आज बुरी तरह शिक्षा माफियाओं के चंगुल में फंस कर तड़प रहा है सरकार को कुशीनगर जनपद में संचालित स्कुलों की गहन जांच पड़ताल करनी चाहिए और कठोर कार्रवाई करना जनहित में होगा। सूत्रों के अनुसार कुशीनगर जनपद में सैकड़ों की संख्या में स्कूल कालेज संचालित हो रहें हैं जहां मानकों की धज्जियां उड़ाई जाती हैं सबकुछ मनमानी है जो चाहे करें उन्हें कोई भी रोकने टोकने वाला नहीं है बताते चलें कि जो भी शिक्षा माफिया हैं वे अकूत संपत्ति वाले राजनैतिक पहुंच है सत्ता के गलियारों तक सीधी पहुंच है इसलिए आज तक कुशीनगर में कोई भी जांच पड़ताल नहीं होता है अगर कुछ सामाजिक कार्यकर्ता कभी कोई कदम उठाते भी हैं तो उन्हें येन-केन प्रकारेण दबा दिया जाता है उनपर संकट उत्पन्न हो जाता है उत्तर प्रदेश सरकार को चाहिए कि कुशीनगर में संचालित तमाम सारे विद्यालयों की सुची तलब करनी चाहिए स्थलीय या भौतिक सत्यापन करना चाहिए और जांच में जो दोषी हो उसपर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।
रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड
No Previous Comments found.