घर मे घुसे चोर ने नगदी सहित लाखो के गहने चुरा ले गये।

कुशीनगर :  पटहेरवा थाना क्षेत्र के सेंदुरिया बुजुर्ग गांव में मंगलवार के दिन में एक व्यक्ति के घर मे मेन दरवाजे के रास्ते से घुसे अज्ञात चोरों ने आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और हजारों की नकदी चुरा ली। घटना के समय परिवार घर से कुछ दूर बने घोठा पर थे।पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उक्त गांव निवासी रामजी यादव ने पुलिस को दिये तहरीर में बताया है कि मंगलवार की दिन में 11 बजे वह खाना खा कर अपने पूरे परिवार के साथ कुछ दूर पर बने घोठा पर चले गये। करीब 1बजे उज़की बहु घर गयी तो देखी की उसके घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है।उसे यह ज्ञात हुआ कि  घुसे चोरों ने कमरे में रखी आलमारी से 15 थान सोने और चांदी के आभूषण और (10000) दस हजार नकदी और कुछ अमेरिकी डॉलर चुरा लिए।उन्हें घटना का पता चला तो डायल112न0 पर फोन कर घटना की शिकायत की। 

जब कि थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि मौके सीओ सहित पुलिस टीम गयी थी। पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।उन्होंने ने बताया अभी फारेंसिक टिम भी अभी जा रही जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर किया जाएगा।

रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.