प्राथमिक विद्यालय दोमाठ सेवरही में हुआ नालेज शेयरिंग कार्यक्रम व टी० एल० एम० मेला का आयोजन।

कुशीनगर : सेवरही। स्थानीय विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दोमाठ में खण्ड शिक्षा अधिकारी अमितेश कुमार की अध्यक्षता में नालेज शेयरिंग कार्यक्रम एवं टी एल एम मेला का आयोजन किया गया। जिसमें परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा एक से बढ़कर एक टी० एल० एम का प्रदर्शन किया। खंड शिक्षा अधिकारी अमितेश कुमार ने कहा कि शिक्षकों द्वारा बनाए गए इन टी एल एम से बच्चो को जल्दी सीखने में मदद मिलती है। बच्चो का ध्यान विषय की ओर सहजता से आकृष्ट होता है।
कार्यक्रम का अनुश्रवण डायट प्रवक्ता आश्वनी कुमार सिंह, अर्चना जी एवं जितेन्द्र कुमार गोंड ए आर पी० सेवरही, राजेश तिवारी द्वारा किया गया। इनके द्वारा उत्कृष्ट टी० एल० एम० को जनपद स्तरीय प्रदर्शनी हेतु चयनित किया गया। समस्त आंगतुकों एवं अतिथियों ने इस कार्यक्रम की भूरी- भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में अरविन्द सिंह पटेल निवर्तमान जिलाध्यक्ष शिक्षक संघ, धर्मेन्द्र सिंह ब्लाक अध्यक्ष, मधेश मिश्र अध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ, सुमंत मिश्व मंत्री, एजुलहक मंत्री, कृष्ण कुमार, पंकज कुमार गोंड, ढोढ़ा प्रसाद, संजय सिंह, संजय यादव, विनोद कुमार जिलामंत्री अटेवा , नगीना यादव, शशिकान्त, राजेश राय, उमा राय, मनोज कुमार, मृत्युंजय पाण्डेय इत्यादि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड
No Previous Comments found.