पीआईसी खेल मैदान में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आगाज।

कुशीनगर :  बोदरवार पंचायत इंटर कॉलेज के खेल मैदान में दो दिवसीय तहसील स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आगाज पंचायत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पंडित गोविंद मिश्रा ने फीता काटकर किया। गुरुवार को कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के शासकीय व अशासकीय इंटर कालेजों में अध्ययनरत अंडर 14से अंडर 19 तक के बालक और बालिकाओं ने प्रतिभाग किया, तहसील स्तरीय खेल में हिस्सा लेने वाले पंचायत इंटर कालेज बोदरवार, सच्चिदानंद इंटरमीडिएट कालेज कप्तानगंज, श्री गंगा बक्श कानोरिया इंटर कालेज, जेपी इंटरमीडिएट कालेज कप्तानगंज, जनता जनार्दन इंटर कालेज पेमली, हरिराम ओंकार मल्ल खेतान इंटर कालेज लक्ष्मीगंज और गौतम सिंह इंटर कालेज कारितीन के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया.अंडर 19, 800 मीटर बालक वर्ग में पलहा स्थान आफताब अली खेतान इंटर कालेज तथा दूसरा स्थान प्रिस कुशवाहा सच्चिदानंद इंटर कालेज ने बाजी मारी, अंडर 17 बालक वर्ग में विशाल यादव व कृष्णा चौरसिया ने क्रमशः पहलाऔर दूसरा स्थान प्राप्त किया. अंडर 14, 600 मीटर बालक वर्ग के दौड़ में आदित्य को पहला और अनुराग को दूसरा स्थान मिला. अंडर 19, 800मीटर बालिका वर्ग में निशा साहनी और निशा गोड को पहला और दूसरा स्थान मिला। अंडर 17में अराधना साहनी व निर्जला को प्रथम और द्वितीय स्थान मिला। अंडर 14 बालिका वर्ग 600मीटर दौड़ में अंशिका को पहला जबकि सीमा चौधरी कौ दूसरा स्थान मिला. 200मीटर दौड़ में रवि प्रताप सिंह, नेहाल यादव,  सिन्टू चौधरी, निशा चौधरी को पहला तथा करन, इमरान, अनुराग वर्मा व उज्जवला को दूसरा स्थान मिला। दौड़ के अलावा गोला क्षेपण और लम्बी कूद में विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस अवसर पर अरविंद श्रीवास्तव, जनार्दन निषाद, वीरेंद्र पटेल, शिवानंद, कुसुम देवी, अमित पांडेय,अमित सिंह, श्याम जी सहित सभी विद्यालयों के गेम टीचर उपस्थित रहे। चित्र परिचय : फीता काटकर खेल का शुभारम्भ करते प्रधानाचार्य पं गोविन्द मिश्र लंबी कूद में जम्प लगाती छात्रा

रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.