कब आएगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वी किस्त , नहीं कराई ई-केवाईसी तो तुरंत तुरंत कर लें

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वी किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएँगे की कब आएगी आपकी 18वी किस्त , तो चलिए जानते हैं..
 
किसान केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं. इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है, जो तीन बराबर किस्तों में सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है.

See related image detail. If you have not received the 15th installment of PM Kisan Samman Nidhi ...

बता दें की किसान सम्मान निधि योजना की 17वी जुलाई में आ चुकी हैं और आज किसानो को 18वी किस्त का बेसब्री से इंतजार हैं, लेकिन इस बार बिना ई-केवाईसी करवाए इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे. इसलिए बेहद जरुरी हैं ई-केवाईसी. 

Free Top View of Green Field Stock Photo

ई-केवाईसी न होने पर किसानों को किस्त की राशि नहीं मिलती. ई-केवाईसी से योजना का लाभ पात्र किसानों तक ही पहुंचाया जा सकता है.

Free Man In Grey Long Sleeved Shirt Planting Rice Stock Photo

किसान  pmkisan.gov.in पर जाकर 'Farmers Corner' सेक्शन में 'eKYC' का विकल्प चुनें. आधार नंबर डालकर OTP प्राप्त करें और उसे दर्ज करें. ऑफलाइन: नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं.

अगर आपको ई-केवाईसी करने में कोई दिक्कत आ रही हैं तो हेल्प लाइन नंबर पर सम्पर्क करें. और अधिक जानकारी के लिए pmkisan.gov.in पर जाएं. 

बता दें की पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वी किस्त  सितम्बर के आखिरी या अक्टूबर की शुरुआत में आ सकती हैं.

PM Kisan Yojana farmers need to done ekyc to get 14th installment of ...

 

 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.