जाने क्या है ऑक्सीजन फेशियल? क्या हैं इसके फायदे?

चेहरे पर प्राकृतिक निखार लाने के लिए लोग कई तरह के फेस पैक का सहारा लेते हैं . लेकिन फिर भी कुछ ख़ास और मनचाहा परिणाम नहीं मिल पाता. ऐसे में आप अपने चेहरे पर प्राकृतिक निखार लाने के लिए और रूखेपन को दूर करने के लिए घर पर ऑक्सीजन फेशियल का इस्तेमाल कर सकती हैं.चलिए जानते है ऑक्सीजन फेशियल क्या होता है ...

जितनी जरूरत हमे अपने फिजिकल हेल्थ की ध्यान रखने की होती.उतनी ही जरूरत हमे अपने स्किन की ध्यान रखने की भी होती है. लेकिन इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपनी स्किन का ध्यान अच्छे नहीं रख पाते हैं , जिस कारण हमे आए दिन एक्ने और पिंपल्स की समस्या का सामना करना पड़ता है.  जिस कारण चेहरें की चमक भी गायब हो जाती है और चेहरा नीरस लगने लगता है. ऐसे में कुछ लोग चेहरे की चमक बरक़रार रखने के लिए कई सारे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी चेहरे को मनचाहा चमक नहीं मिल पाता है .लेकिन आप अपने चेहरे का रूखापन दूर करने के लिए घर पर ऑक्सीजन फेशियल कर सकती हैं. ऑक्सीजन फेशियल करने से चेहरे की डेड सेल्स ख़त्म हो जाती है.क्योंकि इस में मौजूद एंटी एजिंग और क्लींजर स्किन में निखार लाने का काम करते हैं. 

ऑक्सीजन फेशियल आप घर पर ही बहुत ही आसनी से कर सकती है इसके लिए आपको पहले अपने चेहरे की अच्छे से सफाई करनी होगी. चेहरे की सफाई के लिए आप कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे करते समय आप चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें. इससे चेहरे पर मौजूद सारी गंदगी निकल जाएगी.

How To Take Steam To Get Protected From Coronavirus - Amar Ujala Hindi News  Live - कोरोना संक्रमण:भाप लेते समय न करें ऐसी गलती, विशेषज्ञों से जानें भाप  लेने का सही तरीका

गर्म पानी का लें भाप 
जब आपके चेहरे की अच्छे से सफाई हो जाए तो उसके बाद चेहरे पर स्टीम लें. इसके लिए आप बर्तन में पानी उबालकर चेहरे पर भाप ले सकती हैं. स्टीम लेने से चेहरे के पोर्स खुल जाएंगे और त्वचा भी हाइड्रेट रहेगी.

8 tips to perform a DIY facial massage at home

चेहरे की मसाज भी है जरूरी
इन दोनो प्रक्रिया को करने के बाद आप अपने चेहरे की मसाज करें. आप चेहरे की मसाज के लिए कोई भी मसाज क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं. जो आपको सही लगती हो .आप अपनी आंखों के आसपास सर्कुलर मोशन में मसाज करें. ध्यान रखें मसाज सिर्फ 10 मिनट तक ही करना है .

Skin Care Tips: लंबे समय तक कहीं आप भी तो नहीं करती एक ही फेस पैक का  इस्तेमाल? जानें क्यों जरूरी है बदलाव

चेहरे पर लगाएं फेसपैक

इन सभी प्रक्रियाओं के बाद आपको अपने चेहरे पर फेस पैक लगाना है. फेस पैक बनाने के लिए आप डेढ़ चम्मच बेंटोनाइट पाउडर,पांच चम्मच बादाम पाउडर, एक चम्मच दलिया, हाइड्रोजन पेरोक्साइड और गुलाब जल को आपस में मिलाएं. इन सब चीजों को अच्छी तरह से मिलाने कर फेसपैक तैयार कर ले और तैयार फेसपैक को अपने चेहरे पर 14 मिनट तक लगाकर रखें. इसके बाद आप गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. इससे चेहरे को निखार तो मिलेगा ही है साथ ही चेहरे की ड्राईनेस भी दूर होगी.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.