लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान दिए जाने पर जानिए किस नेता ने क्या कहा ..
पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को केंद्र सरकार ने भारत रत्न सम्मान से सम्मानित करने का ऐलान किया है .जिसके बाद से ही विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है .राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (राकांपा)के अध्यक्ष शरद पवार ने पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने के केंद्र सरकार के निर्णय पर ख़ुशी जताई है।उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाना बहुत ही ख़ुशी की बात है मुझे इससे बहुत ही खुशी है। साथ ही पवार ने अपनी पोस्ट में लिखा कि आडवाणी ने देश के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। हार्दिक बधाई।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दी बधाई
केंद्र सरकार द्वारा लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा करने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को बधाई दी। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, भारत रत्न पुरस्कार की घोषणा पर वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी जी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामना। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह हमेशा स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों।''
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र सरकार द्वारा लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा करने पर कहा, देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित होने पर लालकृष्ण आडवाणी जी को बहुत-बहुत बधाई। आडवाणी जी ने देश के लिए असाधारण योगदान दिया है।
रमेश ने भाजपा पर कसा तंज
एक तरफ विभिन्न राजनीतक दलों के नेताओं ने बधाई देने का काम किया तो वहीं कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने के बाद तंज कसते हुए केंद्र सरकार पर वार किया है और फिरकी ली है .रमेश ने कहा कि लालकृष्ण ने 2002 में नरेंद्र मोदी जी को बचाया था। जयराम ने वर्ष 2002 की उस घटना के बारे में बताया जब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने कार्यालय से हटाने पर विचार किया था और उस दौरान कैसे लालकृष्ण आडवाणी ने तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था।
No Previous Comments found.