आलू के बोरों के बीच छुपाकर ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद

कोडरमा : पुलिस अधीक्षक कोडरमा श्री अनुदीप सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में डोमचांच थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

बुधवार को करीब 1:30 बजे पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कोडरमा–गिरिडीह मुख्य सड़क के रास्ते एक पिकअप वैन में अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप ले जाई जा रही है। सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डोमचांच थाना प्रभारी पु०अ०नि० अभिमन्यु पडिहारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा कोडरमा–गिरिडीह रोड स्थित निरूपहाड़ी के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान एक संदिग्ध पिकअप वैन को आते देख चालक ने पुलिस बल को देखकर रिलायंस पेट्रोल पंप के आगे वाहन खड़ा कर फरार हो गया। पुलिस द्वारा चालक को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन दूरी अधिक होने के कारण वह भागने में सफल रहा।
इसके बाद पुलिस टीम ने पिकअप वैन (पंजीयन संख्या JH10CT 2907) की तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन के डाले में आलू के बोरों के बीच छुपाकर रखी गई विभिन्न ब्रांड की कुल 1258 बोतल अंग्रेजी शराब, जिसकी कुल मात्रा 261.9 लीटर है, बरामद की गई। काफी देर तक इंतजार के बावजूद वाहन चालक, मालिक या कोई अन्य दावेदार मौके पर उपस्थित नहीं हुआ तथा कोई वैध कागजात भी प्रस्तुत नहीं किया गया।
पुलिस ने बरामद शराब को पिकअप वाहन सहित जब्त कर लिया। इस संबंध में डोमचांच थाना कांड संख्या 12/26, दिनांक 28.01.2026, धारा 274/275 बीएनएस एवं 47(ए) उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि अवैध शराब की आपूर्ति कहां से की गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था। इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है।
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक श्री अनुदीप सिंह ने स्पष्ट कहा कि जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है और ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि कहीं भी अवैध शराब के निर्माण, भंडारण या परिवहन की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को जानकारी दें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
बरामद/जब्ती:
पिकअप वाहन (पंजीयन संख्या JH10CT 2907)
1258 बोतल अंग्रेजी शराब (कुल 261.9 लीटर)
छापामारी दल:
पु०अ०नि० अभिमन्यु पडिहारी, थाना प्रभारी, डोमचांच
पु०अ०नि० प्रतीत टोप्नो, डोमचांच थाना
सशस्त्र बल, डोमचांच थाना

रिपोर्टर : कौशल पांडेय 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.