चंदवारा प्रखंड में सरस्वती पूजा की धूम, 15 पंचायतों के गांवों व विद्यालयों में उल्लासपूर्ण और शांतिपूर्ण आयोजन

कोडरमा : चंदवारा प्रखंड के विभिन्न गांवों एवं विद्यालयों में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा इस वर्ष बड़े ही धूमधाम, श्रद्धा और अनुशासन के साथ मनाई गई। प्रखंड के प्रमुख शिक्षण संस्थानों एवं सभी विद्यालयों में भव्य पूजा पंडाल, आकर्षक प्रतिमाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिले। इसके साथ ही चंदवारा पूर्वी, चंदवारा पश्चिमी, मदनगुंडी, भोंडो, कांको, पिपराडीह समेत प्रखंड की सभी 15 पंचायतों में भी सरस्वती पूजा पूरे उत्साह और परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई। सुबह से ही पूजा-अर्चना, पुष्पांजलि और भजन-कीर्तन का सिलसिला चलता रहा। विद्यार्थियों, अभिभावकों और ग्रामीणों की बड़ी भागीदारी से वातावरण भक्तिमय बना रहा। पूरे प्रखंड में आयोजन शांतिपूर्ण रहा। विधि-व्यवस्था सुदृढ़ रही और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया, वहीं युवाओं ने सजावट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रमों को और आकर्षक बनाया। कुल मिलाकर, चंदवारा प्रखंड में सरस्वती पूजा सामाजिक सौहार्द, शांति और उल्लास के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

रिपोर्टर : गौतम कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.