मोटर सायकल चोरी करने वाला आरोपी चोरी के मोटर सायकल सहित गिरफ्तार

कोरिया - मुरमा निवासी राम सजीवन सिंह गोड़ अपने मोटरसायकल क्रमांक सीजी 16 सी. एफ 3716 हीरो स्प्लेंडर कीमती लगभग 40000 रूपये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना के पास खड़ा किया था जहां से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। उसके सूचना पर थाना में अपराध क्रमांक 171/2025 धारा 303 (2) BNS दर्ज कर आरोपी के पता तलाश करने पर शिव पिता जग्गू राम यादव निवासी ग्राम रकैया थाना चरचा द्वारा चोरी करना पाया गया। उसे गिरफ्तार कर एवं छुपा कर रखें चोरी के मोटरसायकल को बरामद कर लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालक रिमाण्ड लेकर जेल दाखिल किया गया है।

रिपोर्टर - मुस्ताक कुरैशी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.